फतेहपुर, संवाददाता ।
तीन दिन पूर्व सिविल कोर्ट कासगंज की महिला अधिवक्ता की हुई नृसंश हत्या पर जिले के अधिवक्ताओं ने हल्ला बोल किया। व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए वहीं अधिवकता सुरक्षा बिल को अतिशीघ्र पारित कराकर कानून का रूप दिए जाने की मांग उठाई। वहीं महिला अधिवक्ताओं ने सीएम को ज्ञापन भेजकर इस हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की। शुक्रवार को व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष श्रीराम पटेल एडवोकेट की अगुवई में अधिवक्ता साथी कलेक्ट्रेट पोर्टिको पहुंचे जहां प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि कुछ समय से प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती, अपहरण की घटनाएं बहुतायत देखी जा रही हैं। आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है। अधिवक्ता समाज भी समाज का अंक है। जो समाज को न्याय दिलाने का कार्य करता है। तीस सितंबर को सिविल कोर्ट कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी सिंह तोमर को कोर्ट गेट के पास अपहरण करके हत्या कर दी गई। जिनका शव रजपुरा नामक नहर में चार सितंबर को तैरता मिला। मांग किया कि अधिवक्ता साथी मोहिनी सिंह तोमर के अपहरणकर्ताओं एवं हत्या करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए मुकदमें की विवेचना सीबीआई से कराई जाए, अधिवक्ता सुरक्षा बिल को शीघ्र पारित कराकर कानून का रूप दिया जाए। इस मौके पर अधिवक्ताओं में सै. आसिफ मकसूद, मो. शाहजहां, अजलाल अहमद फारूकी, रामकरन सिंह, हरिवंश सिंह, राम किशोर विश्वकर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह पटेल, आशीष गौड़, चंद्रमणि भास्कर, नरोत्तम सिंह सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। उधर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमारी शुक्ला के नेतृत्व में महिला अधिवक्ताएं कलेक्ट्रेट पहुंची और कासगंज की महिला अधिवक्ता की अपहरण करके हत्या किए जाने पर नाराजगी का इजहार किया। मांग किया कि मोहिनी तोमर अधिवक्ता के साथ घटित घटना की जांच विशेष तरीके से कराकर त्वरित कार्रवाई की जाए। मृतक महिला अधिवक्ता के साथ घटित घटना के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करके फांसी की सजा दी जाए व महिला अधिवक्ताओं व अन्य महिलाओं की सुरक्षा हेतु स्पेशल सुरक्षा टीमों का गठन कर सक्रिय किया जाए। इस मौके पर महिला अधिवक्ताओं में पूनम द्विवेदी, शाहीन, ममता अवस्थी, अनु तिवारी, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, गुड़िया, पूनम द्विवेदी, नीलम द्विवेदी, सरोज, स्नेहा, वंदना तिवारी, महनाज खातून, वैष्णवी विश्वकर्मा भी मौजूद रहीं।