शिकायत निस्तारण में जिले को प्रथम स्थान मिलने पर एसपी को किया सम्मानित

फतेहपुर, संवाददाता।
आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज शिकायतों के निस्तारण में जिले को प्रथम स्थान मिलने पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एसपी धवल जायसवाल का माल्यार्पण, शाल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। बताते चलें कि शासन द्वारा जनता की समस्याओं के निस्तारण को सर्वाच्च प्राथमिकता देने के लिए आईजीआरएस पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक माह रैंकिंग जारी की जाती है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अगस्त माह में जारी रैंकिंग में जनपद का प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने की खुशी में शुक्रवार को प्रातः 10 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को माल्यार्पण, शाल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अजीत सिंह, सलाहकार संजय श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य प्रहलाद सिंह गौतम, सर्वेश गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।