ड्राइवर का पुत्र बना अवर अभियंता, परिवार में छाई खुशियां

फतेहपुर, संवाददाता।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2018 में निकाली गई रिक्तियां में लंबे जद्दोजहद के बाद आखिरकार 2024 में परिणाम जारी हो गये। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया जबकि कुछ को जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र मिला। शहर के अमरजई मोहल्ला निवासी आकाश सिंह को अवर अभियंता पद पर सिंचाई विभाग में नियुक्ति मिली है। आकाश सिंह के पिता घनश्याम विकास भवन स्थित जिला विकास अधिकारी के सरकारी ड्राईवर है। अवर अभियंता सिविल पद पर चयनित होने पर आकाश सिंह ने बताया कि पिता घन श्याम जिला विकास अधिकारी के ड्राइवर हैं। ऐसे में उन्हें मेहनत कर अफसर बनने का जज्बा जागा और कड़ी मेहनत से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर से अवर अभियंता के पद पर 2018 में आवदेन किया था लेकिन नियुक्ति में विलंब होने के बाद आखिरकार 2024 में उन्हें नियुक्ति मिली। इसी तरह जनपद के ग्राम हैदरमऊ पोस्ट टीकर निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र स्व महेश सिंह के पुत्र को अवर अभियंता के रूप में नगर निकाय विभाग मिला है। आकाश सिंह को लोकभावन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जबकि योगेंद्र सिंह को जनपद में ही जिलाधिकारी के हाथों उनके कार्यालय में नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र मिलने पर दोनों ही अवर अभियंता के परिवार में खुशियों का माहौल है। नव चयनित अवर अभियंताओ ने स्वतंत्रत निष्पक्ष एवं पारदर्शिता तरीके से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या समेत पूरी कैबिनेट का आभार प्रकट किया। साथ ही युवाओ से संघर्षा से कभी घबराने व हताश न होने की जगह सफलता के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का संदेश दिया।