संपूर्ण समाधान दिवस में 334 शिकायतों में 23 का हुआ मौके पर निस्तारण

फतेहपुर, संवाददाता।
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को बिंदकी तहसील के सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता व विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का मौके पर जाकर नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, समय से निस्तारण किया जाये। कोई भी शिकायत लंबित न रहें। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में आवश्यकतानुसार राजस्व व पुलिस बल की सयुंक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण करने का काम करे। उसकी कार्यवाही की फोटो व वीडियोग्राफी भी कराई जाये। उन्होंने राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम समाज व आरक्षित भूमि को चिन्हित कर यथा स्थिति की रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि धारा-67 के आदेश के पश्चात राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा नियमानुसार बेदखली व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं की गयी। उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतो का समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए। आज कुल 334 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके सापेक्ष 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बिंदकी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार बिंदकी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।