भाजपा ने चलाया विशेष अटल सदस्यता अभियान

फतेहपुर, संवाददाता।
भाजपा ने सदस्यता अभियान के क्रम में रविवार को अटल सदस्यता अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में वरिष्ठजनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने त्रिलोकीपुर रारा के एक अतिथि गृह में भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अटल सदस्यता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया। जहां जिलाध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों के साथ ही उपस्थित आधा सैकड़ा वरिष्ठजनों को पार्टी सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामप्रसाद, जिला सहसंयोजक शिवकुमार पाल, सदानंद मिश्रा सहित पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। वहीं जिले के सभी तेईसों मंडलों में भी जिला पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के साथ ही मंडल व शक्ति केन्द्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान में सहभागिता सुनिश्चित की गई। जिला पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के दिशा निर्देश पर प्रतिदिन की भांति सदस्यता अभियान की जिला व विधानसभा मानिटरिंग टीम द्वारा बूथ स्तर तक की रिपोर्टिंग की गई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम, वरिष्ठ पार्टी नेता राम प्रताप सिंह गौतम, जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया, अतुल त्रिवेदी, अभिषेक शुक्ला, विक्रम सिंह चंदेल, विवेक श्रीवास्तव, स्वरूप राज सिंह जूली, रेखा सरोज, विनोद गौतम, अवनीश मौर्या सहित दायित्वधारी उपस्थित रहे।