युवक ने बनाई लकड़ी की बुलेट मोटर साइकिल

बिजनौर,(नि.संवाद)।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के जलीलपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद जुनेद सैफी ने लकड़ी से बुलेट बाइक बनाई है। जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है। पेशे से कारपेंटर जुनैद हमेशा कुछ अलग करने की सोच और जिद रखते जिसकी वजह से उन्होंने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी से बना डाली। जुनैद ने बुलेट बाइक को तकरीबन तीन महीने में तैयार किया। बताया जा रहा कि बुलेट को बनाने में 80 से 90 हजार रुपए की लागत आई है। बिजनौर के डीएम ने भी जुनैद की प्रशंसा की साथ ही हर कोई बाइक के सामने खड़ा होकर खूब सेल्फी ले रहा है।