ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी गठित

फतेहपुर, संवाददाता।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन सथरियांव रोड़ खंभापुर स्थित कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल कंचन, वरिष्ठ पत्रकार विमल पांडेय व वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल कंचन ने बताया कि वह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बहुत पुराने सदस्य रहे हैं और उनका इस संगठन से बहुत लगाव है। उन्होंने कहा कि यह संगठन शासन प्रशासन से सीधे जुड़ा हुआ है। सभी पत्रकार निस्वार्थ भाव से काम करें। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि स्वामी जी के बीमार होने के बावजूद भी कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने वक्तव्य से पत्रकारों को संबोधित किया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार विमल पांडेय ने पत्रकारों को पत्रकारिता के बारे में विस्तार से समझाया और कार्य करने के तौर तरीके बताए। कार्यक्रम में तहसील प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि वो इस संगठन में 2008 से सदस्य हैं। संगठन की ताकत के बारे में सभी को अवगत कराया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी ने कहा कि जल्द ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही जनपद में प्रांतीय स्तर का एक सम्मेलन करवाया जाएगा। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार अमरजीत सिंह ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारिता के बारे में विस्तार से बताया। वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल कंचन ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें नरेंद्र श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र विश्वकर्मा, महेश कुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष सुजान सिंह गौतम वरिष्ठ महामंत्री आरसी श्रीवास्तव, सुशील त्रिपाठी महामंत्री, जितेंद्र त्रिवेदी वरिष्ठ मंत्री, धर्मेंद्र सिंह, त्रिवेणी मिश्र मंत्री, सत्यवान मिश्रा संगठन मंत्री, आशीष सिंह प्रचार मंत्री, ओम प्रकाश दुबे संप्रेक्षक, जेपी सिंह कोषाध्यक्ष, गौरव अवस्थी, प्रशांत शुक्ला अनिल अवस्थी, गोलू पुरवार अजय प्रताप सोनकर व अमित कुमार की घोषणा की गई।