भाई-भाई का विवाद कहकर पुलिस और अधिकारी मामले को टाल मटोल कर रहे

कौशाम्बी,संवाद सूत्र।
चायल तहसील क्षेत्र में जमीनी विवाद के मामले में न्याय के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं लेकिन राजस्व से लेकर पुलिस तक जमीनी विवाद का निपटारा नहीं कर रही है। जिससे लोग परेशान दिखाई पड़ रहे हैं। एक भाई अपने भाई के हिस्से की जमीन पर जबरिया कब्जा कर रहा है पीड़ित अधिकारियों के चौखट पर दौड़ रहा हैं। लेकिन न्याय मिला नही रहा हैं पीड़ित थाना पुलिस से लेकर उपजिलाधिकारी चायल तक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा चुका हैं लेकिन भाई-भाई का विवाद कहकर पुलिस और अधिकारी मामले को टाल मटोल कर रहे हैं जबकि भाई भाई के पीछे महाभारत हो चुका है। जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के बाबा तारा गांव के निरंजन लाल सरोज पुत्र स्व रघुनाथ ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा और मेरे भाई मोहन लाल सरोज का बटावर हो चुका हैं लेकिन इसमें भाई को अपने हिस्से के जमीन पर जब पेट नहीं भर रहा तो हमारे हिस्से के जमीन में जबरन कब्जा करना चाहते हैं पीड़ित अधिकारियों के चौखट पर दौड़ रहा हैं लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा हैं।