आधार संशोधन केंद्रो को प्रातः6-सायं 08 बजे तक,ड्राइविंग लाइसेन्स में दलाल के झांसे में न आए

कौशाम्बी, संवाद सूत्र।
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में आधार कार्ड बनवाने/संशोधन एवं ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने में लोगों को आ रहीं समस्याओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। बैठक में जिलाधिकारी ने आधार कार्ड बनवाने/संशोधन सम्बन्धी मामलों में लोगों को आ रहीं समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी आधार संशोधन सेन्टरों को प्रातः 06 बजे से सायं 08 बजे तक खोलकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाय, जिससे लोगों की भीड़ न एकत्र होने पाये। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधार बनवाने/संशोधन से सम्बन्धित जो भी सेन्टर हैं, उसकी लिस्ट सभी तहसीलों सभी विकास खण्डों, पंचायत भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों में अवश्य चस्पा करवायें।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर कहां-कहां पर है, इसकी लिस्ट परिवहन कार्यालय सहित अन्य सार्वजनिक स्थलां पर निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क सहित चस्पा करवायें। उन्होंने कहा कि लोगों को ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने में कोई परेशानी न हो, न ही उन्हें परिवहन विभाग के बार-बार चक्कर लगाना पड़ें तथा किसी भी दलाल के झांसे में न आयें, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाय।
जिलाधिकारी ने प्राइवेट स्कूलों में चल रहीं बसों का लगातार फिटनेस की जॉच कराने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कन्डक्टर/ड्राइवर के पद पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाय एवं इसके लिए उनको निःशुल्क ट्रेनिंग भी करायी जाय।इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रवीन्द्र कुमार जायसवाल एवं एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।