सुजानपुर में लगा महिला स्वास्थ्य व सशक्तिकरण कैंप

फतेहपुर, संवाददाता।
बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष ग्राम प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व में सचिवालय भवन में नवरत्न कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की ओर से सीएसआर पहल के अन्तर्गत स्वस्थ नारी, सशक्त नारी महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण कैम्प का अयोजन किया। जहां बडी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान गांव की 57 महिलाओं की निःशुल्क जांच की गई। जिसमें स्तन कैंसर जागरूकता एवं जांच, महिला स्वास्थ्य की जांच, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन और पोषण, समस्याएं एवं देखभाल विषय प्रमुख रहे। इस दौरान गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष ग्राम प्रधान और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नेशनल कांग्रेस वारियर्स की महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमलता पटेल और एनएफएल से आए चिकित्सकों की टीम में आरबी प्रशांत टीम हेड, कंचन, संध्या एएनएम, उर्मिला, रेखा रानी, दीप्ति, प्रीती, राजरानी, दीपक, निर्भय, गोपाल कमलेश प्रसाद आदि रहे।