सड़क हादसे में साइकिल सवार वृद्ध सहित दो की मौत, एक की हालत गंभीर

हुसैनगंज,फतेहपुर संवाददाता।
घटना-1– हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लालीपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर वृद्ध की मौके पर दर्दनाक मौत। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के मटियारा निवासी संदीप पाल पुत्र महादेव पाल किसी काम से हुसैनगंज कस्बे आया हुआ था घर जाते समय जैसे वह लालीपुर मोड़ के पास पहुंचा तो थाना क्षेत्र के मिर्जापुर भिटारी निवासी सूरजपाल पुत्र रघुनंदन रैदास(53) किसी काम से हुसैनगंज जा रहे थे। बाइक चालक संदीप पाल ने अपना नियंत्रण खो दिया और साइकिल सवार वृद्ध से जोरदार टक्कर मारी जिसमें साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक खंदक में जा गिरा जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संदीप पाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज ले गए जहां से चिकित्सक टीम ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। तो वहीं मृतक थाना क्षेत्र के मिर्जापुर भिटारी गांव निवासी हैं मृतक के दो लड़के व तीन लड़कियां हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल ने पंचनामा कर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना स्थल से गांव के नजदीक होने के कारण ग्रामीण एकत्रित हो गए और जाम की संभावना होने पर मिर्जापुर भिटारी निवासी भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी भी मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों को शांत करा कर उन्हें घर भेजा। तो वहीं ब्लॉक प्रमुख ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद व प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया। मृतक की पत्नी मीरा देवी का तो हाल ही बेहाल रहा और मृतक के बेटे और बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।
घटना-2– तो वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ही मवई गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज ले गए। बताया जा रहा है कि शिवप्रसाद एक फर्नीचर मिस्त्री था। जहां चिकित्सक टीम ने शिव प्रसाद निवासी बेला को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल ने पंचनामा कर विच्छेदन गृह भेज दिया।