ओजोन परत के महत्व को गमला पेंटिंग से किया प्रदर्शित

फतेहपुर, संवाददाता।
डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना के कुशल नेतृत्व, जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष अनुष्का छौंकर के दिशा निर्देशन एवं रोड सेफ्टी क्लब तथा जन्तु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व ओज़ोन दिवस के उपलक्ष्य में पौध कुटुंब मुहिम के अंतर्गत महाविद्यालय की विज्ञान विभाग की छात्राओं ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी में हवा को शुद्ध करने वाले, औषधीय गुणों वाले, बोन्साई, आर्थिक महत्व वाले, फूलों वाले एवं अन्य श्रेणी में 50 से अधिक प्रजातियों के पौधों को प्रदर्शित किया। साथ ही हर पौधे के गमले को जीवन के लिए ओज़ोन एवं सड़क सुरक्षा नियम पालन की महत्ता थीम पर सजावट करने की प्रतियोगिता भी करवाई गई। विज्ञान वर्ग की सभी छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। ओज़ोन परत के महत्व को गमला पेंटिंग द्वारा प्रदर्शित किया। प्रो. मीरा पाल, प्रो. लक्ष्मीना भारती एवं डॉ. जिया तसनीम ने प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया। प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष से भावना चौहान एवं जानवी शुक्ला, बीएससी द्वितीय वर्ष से शुभि सिंह, बीएससी तृतीय वर्ष से काजल देवी, रूपमाला, एमएससी प्रथम वर्ष से रोशनी देवी तथा कोमल एमएससी द्वितीय वर्ष से गौसिया सिद्दीकी, आकांक्षा सिंह एवं राधिका गुप्ता ने प्रथम स्थान अर्जित किया। प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना ने छात्राओं से पौध कुटुंब की मुहिम को और भी विस्तृत रूप देने की अपील की। अपने पौधे को जीवन पर्यंत संरक्षित एवं पलल्वित करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि यह मुहिम तभी सार्थक होगी जब हम अपने लगाए हुए पौधे के साथ आत्मीयता से जुडते हुए उसको पोषित करते रहेंगे और अपने पर्यावरण को अगली पीढ़ी के संरक्षित करने हेतु प्रयासरत रहेंगे। प्रतियोगिता के अंत में जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी अनुष्का छौंकर ने ओज़ोन परत से जुड़े सभी वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं सभी छात्राओं को ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजकुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं छात्राएं लाभान्वित हुए।