फतेहपुर, संवाददाता।
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने हर माह की भांति इस माह भी कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों से पत्राचार भी किया। पीएम व सीएम आवास से संबंधित शिकायतों पर उन्होने पीएम व सीएम को संबोधित ज्ञापन भी भेजने का काम किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान के जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी उमड़े। सभी ने अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाध्यक्ष को अवगत कराया। बिजली, पानी समेत पीएम व सीएम आवास से संबंधित शिकायतें शामिल रहीं। बिजली, पानी की समस्या को लेकर उन्होने संबंधित अधिकारियों से फोन व पत्राचार के माध्यम से शिकायत का निस्तारण कराने का प्रयास किया। साथ ही पीएम व सीएम आवास पात्रों को दिलाने की मांग को लेकर उन्होने पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजकर चयनित सूची में पात्रों का नाम शामिल कराए जाने की मांग की। श्री चौहान ने कहा कि वह प्रत्येक माह पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निस्तारण कराने का प्रयास करते हैं। यह कैंप आगे भी अनवरत जारी रहेगा।