हुसैनगंज,फतेहपुर संवाददाता।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरैला गांव में धारीदार लकड़बग्घा दिखने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात खेतो में चार लकड़बग्घे जैसा जानवर दिखाई दिऐ थे। ग्रामीणों का कहना था कि हों सकता है यह धारीदार लकड़बग्घा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
लकड़बग्घे की सूचना पर लोग लाठी डंडा लेकर उस स्थान पर पहुंचे। सभी को अलर्ट कर दिया कि कोई बच्चा शाम सुबह अकेले जंगल, खेत नहीं जाएगा। जब भी किसी को जाना हो तो दो तीन लोग लाठी डंडा के साथ ही जाएं।