फतेहपुर, संवाददाता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत मानस ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान महादान शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य एवं भिटौरा मंडल प्रभारी अजय सिंह रिंकू लोहारी, युवा मोर्चा से राज्यवर्धन सिंह, परिणिति तिवारी सहित पार्टी के आधा दर्जन नेताओं/कार्यकर्ताओं बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी ने कहा कि समाज व देश को जब भी रक्त की आवश्यकता पड़ेगी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने रक्त का एक एक कतरा दान देने से कभी पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर जिले के नवागंतुक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना सहित जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल सहित तमाम पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।