सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कराया भंडारा

फतेहपुर, संवाददाता।
बुढ़वा मंगल के शुभ अवसर पर शहर के कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं फतेहपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन की ओर से चौक बाजार स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण के बाहर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। फतेहपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पप्पन की ओर से आयोजित भंडारे की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। मंदिर के बाहर स्टाल लगाया गया। पूजा-अर्चना के बाद भंडारे की शुरूआत की गई। आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ मंदिर दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। सभी ने आयोजकों के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्री पप्पन ने कहा कि बुढ़वा मंगल का सनातन धर्म में विशेश महत्व है। भगवान हनुमान को भोग लगाकर भंडारे की शुरूआत की गई है। इस मौके पर जगन्नाथ गांधी, कालका मोदनवाल, संजय गुप्ता, मनीश दीक्षित, शिवाकांत चौरसिया, अतुल चौरसिया, सतीश गुप्ता, विकास मोदनवाल, राजू पुरवार, सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे।