संदिग्ध अवस्था में घर में ही युवक की मौत

बिंदकी, फतेहपुर।
संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर एक व्यक्ति की मौत हो गई लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी रुरवा में मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे दिलीप कुमार सोनकर लगभग 40 वर्ष की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर कोतवाली बिंदकी के सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम, कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक नीरज कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों व मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता कि मृतक राजगीर मिस्त्री था। इस मामले में पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिर भी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।