फतेहपुर, संवाददाता।
मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए मतदेय स्थलों के संभाजन का कार्य पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि एक मतदान केन्द्र पर दो से अधिक मतदेय स्थल स्थापित हो तो उनके यथासंभव 1400 मतदाता प्रति मतदेय स्थल पर समायोजित करने का प्रयास किया जाये जिससे मतदेय स्थलों की संख्या कम की जा सके। ऐसे मतदेय स्थलों को चिन्हित किया जाये जो मुख्य गांव/बस्ती से पर्याप्त दूर हैं उन मतदेय स्थलों को वहां से हटाकर मतदान क्षेत्र के अंतर्गत किसी सुविधाजनक भवन में स्थापित किया जाये। साथ ही सुनिश्चित किया जाय कि पोलिंग स्टेशन की दूरी लगभग दो किमी से अधिक न हो। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों से प्राप्त प्रत्यावेदन पर संबंधित विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आवश्यकता नुसार स्थलीय भ्रमण करते हुए नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए निर्धारित अवधि के अन्दर प्रत्यावेदन का निस्तारण करे। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि जो भी प्रत्यावेदन/सुझाव हो निर्धारित अवधि में निर्वाचन कार्यलय को दें जिससे आयोग द्वारा निर्धारित समय में कार्यवाही पूरी की जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार रमन, बिंदकी प्रभाकर त्रिपाठी, खागा अजय कुमार पाण्डेय, अपर उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार, एसओसी चकबंदी शैलेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के कुलदीप भदौरिया, अयाह शाह विधायक प्रतिनिधि प्रकाश गुप्ता, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राजीव लोचन निषाद, समाजवादी पार्टी के कामता प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी के मो0 आसिफ, गाजी अब्दुर रहमान गनी, सीपीआईएम के नरोत्तम सिंह, आप पार्टी के कमलाकांत मौर्या, माया गौतम, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।