कौशाम्बी, संवाद सूत्र।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा के पास तेज गति टेलर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा है जिसे इलाज के लिए एंबुलेंस अस्पताल में भेजा गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।
जानकारी के मुताबिक अर्जुन उम्र 35 वर्ष पुत्र बेलान कश्यप बाइक से बुधवार को कहीं जा रहे थे इसी बीच जैसे ही वह सेलरहा के पास पहुंचे तेज गति टेलर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी हादसे में बाइक समेत अर्जुन सड़क पर गिर पड़े हैं और गम्भीर घायल हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही राहगीर समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि बाइक सवार अर्जुन का दाहिना पैर टूट गया है मामले की जानकारी परिवार के लोगों को मिली तो वह भी अस्पताल पहुंच गए हैं।