विश्व हिंदू महासंघ की जिला इकाई गठित

फतेहपुर, संवाददाता।
शहर के जीटी रोड स्थित विश्व हिंदू महासंघ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिला इकाई का गठन कर जिलाध्यक्ष व महामंत्री के पदों पर घोशणा करते हुए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी प्रयागराज अनुज सिंह एडवोकेट, विशिश्ट अतिथि प्रतापगढ़ के महामंत्री भूपेंद्र प्रताप सिंह व डा. एके सिंह ने शिरकत की। पदाधिकारियों ने फतेहपुर इकाई का गठन करते हुए जिलाध्यक्ष के पद पर नवरतन सिंह राठौर व महामंत्री के पद पर राहुल विश्वकर्मा को नियुक्त कर दिया। इस मौके पर परिक्षित सिंह, सौरभ सिंह भदौरिया, सौरभ यादव, ऋशि श्रीवास्तव, विराट श्रीवास्तव, ऋशभ शुक्ला, सोनू यादव, मयंक ठाकुर, राजा ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।