कौशाम्बी, संवाद सूत्र।
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव में एक हफ्ते पहले ई रिक्शा चालक की दबंगो ने पिटाई कर दी थी परिजनो ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जहा इलाज के दौरान ई रिक्शा चालक की मौत हो गई,परिजनो ने कार्यवाई को लेकर शव रखकर प्रदर्शन किया,पुलिस ने कार्यवाई का आश्वासन देकर शव को अंतिम संस्कार के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव के कमलेश मौर्य के पास स्वयं ई रिक्शा है,जिसे स्वयं चलाकर अपना वा अपने परिवार का गुजर बसर करता था,प्रतिदिन की भांति एक हफ्ते पहले रात को जब वह वापस घर लौटकर घर वापस आया, तो उनकी पत्नी ने देखा की वह ईरिक्शा में लेटे हुए है, थकान की वजह से लेटे होंगे लेकिन अगले दिन सुबह 9 बजे तक भी नही उठे तो वह वापस गई और जगाने लगी,लेकिन कमलेश नही उठा,वही उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान भी थे, इसके बाद थाना पश्चिम शरीरा में ले जाया जहा पर पुलिस ने पहले इलाज कराने की बात कही।
परिजनो ने इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया होश आने के बाद कमलेश ने बताया कि गांव के ही पुतान सिंह उर्फ पुत्र मुन्नू सिंह उन्हें बुकिंग के नाम पर ले गया था, बक्सी का पूरा निवासी सरोज कोरी का लड़का नीरज भी इसके बाद रास्ते में मेरे साथ पुतान सिंह अनावश्यक गाली गलौच करने लगा जब मैंने विरोध किया तो मुझे लात घूसों डंडों से मारा और मेरे जेब में रखे रुपए छीन लिए तथा धमकी दे रहे थे की तुझे वा तेरे परिवार को जान से मार डालूंगा।इसके बाद मुझे चलती गाड़ी से ढकेल दिया जिसमे मैं बेहेश हो गया।
वही बुधवार को कमलेश की इलाज के दौरान मौत हो गई,कमलेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,परिजन और ग्रामीणों से कमलेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रहे थे लेकिन परिजन कार्यवाई को लेकर अड़े रहे शव को रखकर प्रदर्शन किया।काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन माने और प्रदर्शन बंद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।