फतेहपुर, संवाददाता।
हाइवे पर कोल्ड ड्रिंक से लदा तेज रफ्तार ट्रक पलटने से हाइवे पर कोल्ड ड्रिंक की बोतलें फैल गई। आस-पास मौजूद गांव के लोग कोल्ड ड्रिंक की लूट कर अपने घर ले जाने लगे। हादसे में चालक और खलासी बाल बाल बच गए। चालक के सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवे के सड़क पर फैले कोल्ड ड्रिंक के बोतल को हटाते हुए ट्रक को किनारे कराया। जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना हाइवे पर प्रयागराज की ओर जा रही कोल्ड ड्रिंक से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। सड़क पर ट्रक के पलटते ही कोल्ड ड्रिंक की बोतल सड़क पर फैल गई। कोल्ड ड्रिंक की बोतल सड़क पर पड़ी देख आस पास के गांव के लोग बोतल को लूटते नजर आए। ट्रक चालक उमेश चंद्र ने बताया कि वह ट्रक में कोल्ड ड्रिंक की बोतल लादकर उन्नाव जिले से उड़ीसा जा रहा था तभी अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। ट्रक में लदी कोल्ड ड्रिंक की बोतल सड़क पर फैलने से गांव के लोग बोतल लूट कर ले जा रहे है। मना करने पर मारपीट की नौबत आ रही है। थाना पुलिस को सूचना दिया गया लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।