फतेहपुर, संवाददाता।
नगर पालिका परिशद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं. 1 अजगवां के सभासद विवेक सिंह उर्फ सुशील की सूबेदार का पुरवा को टाउन एरिया से बिजली दिए जाने के साथ ही ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग पर गुरूवार को एसडीओ समेत अन्य विभागीय अधिकारियों ने पुरवा का निरीक्षण कर आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मांग पर अमल किया जाएगा। बताते चलें कि अजगवां वार्ड के सभासद विवेक सिंह उर्फ सुशील ने अधिशाशी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को एक ज्ञापन सौंपकर बताया था कि मुहल्ला सूबेदार का पुरवा वार्ड नं. 1 में 10 केवीए के ट्रांसफार्मर से लगभग 150 घरों की विद्युत आपूर्ति होती है। आए दिन एबीसी केबल ओवर लोड के चलते टूटकर गिर जाती है। जिसके चलते जान-माल का खतरा भी बना रहता है। उन्होने मांग की थी कि वार्ड में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाकर एबीसी केबल लगवाई जाए। साथ ही देहात फीडर के बजाए शांतीनगर टाउन एरिया से विद्युत आपूर्ति की जाए। इस मांग पर गुरूवार को राधानगर विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ महेश चंद्र, जेई अभिशेक शर्मा, लाइन स्टाफ दानिश वार्ड पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद एसडीओ ने कहा कि जल्द ही दस केवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि बढ़ाकर सौ केवीए की जाएगी। साथ ही पांच-छह नए पोल भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा तीन सौ मीटर एबीसी केबल भी लगाई जाएगी। उन्होने कहा कि स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। जल्द ही सूबेदार का पुरवा को शांतीनगर टाउन एरिया से सप्लाई दी जाएगी। यह कार्य जल्द शुरू होगा और तीन माह के अंदर सूबेदार का पुरवा का टाउन एरिया से विद्युत सप्लाई मिलने लगेगी। यह खबर सुनते ही लोगों के बीच खुशी दौड़ गई। सभी ने सभासद के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।