फतेहपुर संवाददाता।
नेशनल हाईवे-2 पर ट्रकों से माल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। हाल ही में खागा कोतवाली क्षेत्र के राजदरबार ढाबे के पास चावल से लदे एक ट्रक से डेढ़ लाख रुपये का चावल चोरी होने का मामला सामने आया है। यह ट्रक सोनीपत से बनारस जा रहा था, जब यह घटना घटी। ट्रक चालक राजा सिंह ने बताया कि ट्रक पंचर होने के कारण उसे हाईवे किनारे खड़ा किया गया था। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का तिरपाल काटकर उसमें से 20 बोरी और 41 गत्ता चावल चुरा लिए। चावल चुराने के बाद बदमाशों ने माल को एक पिकअप में लादकर फरार हो गए।
चालक राजा सिंह ने घटना के बाद स्थानीय ढाबा संचालक पर चोरी में मिलीभगत का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह घटना घटी, वह ढाबा पहले से ही चोरी और अन्य अनैतिक कार्यों के लिए चर्चित रहा है।
इस मामले में ट्रक चालक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।