जहरीली दवा से तड़प तड़प कर हजारों मछलियां मरीं

कौशाम्बी संवाद सूत्र।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गोलकाईयापुर मजरा रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव के रहने वाले सुरेश कुमार ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम सभा के तालाब में उसने मछली पालन किया था जिसमे मगंलवार की रात्रि किसी अराजकतत्व ने जहरीली दवा डाल दी। इससे तालाब का पानी जहरीला हो गया। जिससे तालाब में हजारों छोटी छोटी मछलियां तड़प तड़प कर मर गई। सुबह जब मछली पालन कर्ता सुरेश को पता चला तो उसने इसकी शिकायत संदीपन घाट थाना प्रभारी से की और जांचकर कार्यवाही की मांग किया, पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर अराजकतत्वों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।