समस्याओं को लेकर डीएम व एसपी से मिले व्यापारी

फतेहपुर, संवाददाता।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने गुरूवार को जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगवाई में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से प्रथम शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने डीएम व एसपी को पुष्पगुच्छ भेंटकर व माला पहनकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने जिले के व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं के विषय में जिलाधिकारी को अवगत करवाया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने एसपी की तारीफ करते हुए कहा कि जब से पुलिस अधीक्षक के रूप में आए हैं तब से जिले में जमीनी स्तर पर बेहतर पुलिसिंग देखने को मिल रही है। अधीनस्थ अधिकारियों में तेजी आई है और पुलिस एवं व्यापारियों व आम जनमानस के बीच में बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है। एसपी ने भी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस विभाग की ओर से व्यापारियों को बेहतर सम्मान व सुरक्षा प्रदान की जाएगी। व्यापारियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। किसी भी निर्दाष व्यापारी को कभी भी परेशान नहीं किया जाएगा। अगर कहीं पर भी आप सभी लोगों को पुलिस की आवश्यकता महसूस होती है तो निःसंकोच पुलिस विभाग से सहयोग ले सकते है। इस इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नारायण गुप्ता, जिला महामंत्री जितेन सिंह यादव, सोनू, रिजवान डियर, जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू, शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, महामंत्री दीपक साहू, खागा नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला, वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई, संरक्षक अब्दुल हाफिज हाफीज, समाजसेवी संजीत सिंह, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।