फतेहपुर संवाददाता।
ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गांव में बाढ़ के पानी के चलते एक युवक की जान पर बन आई। भारी बारिश के बाद यमुना नदी में बाढ़ का पानी नाले तक पहुंच गया, जिससे इलाके में संकट पैदा हो गया है। घटना तब हुई जब एक युवक अपनी बाइक के साथ पुलिया पार कर रहा था, तभी वह बाढ़ के तेज बहाव में बहने लगा। युवक की बाइक बाढ़ के पानी में समा गई, लेकिन स्थानीय निवासियों ने तत्काल रस्सी फेंककर उसकी जान बचा ली।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इसी स्थान पर एक और हादसा हुआ था, जब एक युवक अपनी बहन को लेकर जा रहा था और वह भी बाढ़ के पानी में डूब गया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
यह घटना इलाके में बाढ़ की स्थिति की गंभीरता को दर्शाती है और स्थानीय प्रशासन से तत्काल मदद की आवश्यकता की ओर इशारा करती है।