सास, पति और किराएदारों पर बहू का आतंक

हरियाणा जगाधरी।
किराए पर रहने आए किराएदार को पहले अच्छी सुविधा देने के लिए कहकर उन्हें कमर दिखाकर रख लेते हैं, फिर उनके चरित्र पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें प्रताड़ित किया जाता है, ताकि वह मकान खाली कर चले जाएं और उनके द्वारा जमा की गई राशि मकान मालिक के पास रह जाए। पूरा मामला हरियाणा के जगाधरी मुखर्जी पार्क निवासी सोनू के पिता की तीन वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उनकी मां कमरे में किराना की दुकान खोलकर भरण पोषण कर रही हैं। बड़ी बहू अमन पत्नी सोनू का तांडव के कारण किराएदार के साथ तीन माह बाद अभद्रता व चरित्र हिनता का आरोप लगाती है।
मकानमालिक के दो पुत्र हैं बड़ी बहू के आतंक के चलते छोटा बेटा घर छोड़कर चला गया तो वही बड़ा बेटा भी पत्नी के आतंक से आठ माह पूर्व घर छोड़कर चला गया। बहू के तीन बेटे और बहू मकान में रह गए। किराए पर रह रहे किराएदारों का कहना है कि उनके चरित्र पर मकान मालकिन की बड़ी बहू द्वारा चरित्र हिनता का आरोप लगाया जाता है। ताकि वह कमरा खाली कर भाग जाए। किराएदारों ने बताया कि मकान मालकिन की बड़ी बहू अपनी सास को गाली गलौज मारपीट करती है। यहां तक की खाना भी समय पर नहीं देती, बच्चों को भी लात घूसों से मारती पिटती है। इसी कारण पति देवर देवरानी घर छोड़कर चलें गए हैं।