हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।
फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज में रविवार सायं लगभग 8 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा जिससे चालक दिनेश कुमार यादव पुत्र शिवनन्दन यादव(29) निवासी नयापुरवा थाना हुसैनगंज को पैर में चोट आईं है।
घायल को रात्रि में ही समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुसैनगंज में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक दिनेश कुमार यादव किसी काम से फतेहपुर गया था वापस घर लौटते समय जैसे ही बहुगुणा इण्टर कालेज के समीप पहुचा तो इण्टर कालेज के पास बने तालाब में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली सहित होकर गहरे तालाब में चला गया। आस-पास के लोग पहुंचे और तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने क्रेन के माध्यम से चालक को बाहर निकाल कर सीएचसी हुसैनगंज में भर्ती कराया।
स्थानीय लोगों ने बताई आखों देखी हाल
वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने बताया कि हम लोग पास में बने मंदिर के पास थे, तभी अचानक से ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में आते हुए दिखी। ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होते हुए तालाब में चली गई।