फतेहपुर, संवाददाता।
ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ का दो दिवसीय धरना नहर कालोनी प्रांगण में समाप्त हो गया। तत्पश्चात जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पीएम व सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मांगों को पूरा किए जाने की हुंकार भरी। संघ की जिलाध्यक्ष बसंती सोनकर की अगुवई में दो दिन धरना चला। तत्पश्चात जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कार्यकत्रियां कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुई। रास्ते भर कार्यकत्रियों ने नारेबाजी की। तत्पश्चात प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित दिए गए ज्ञापन में मांग किया कि प्रतिमाह 6000 रूपए मिलने वाले मानदेय से उनका गुजारा नहीं हो पाता है इसलिए कार्यकत्री को 25000 रूपए मानदेय के रूप में प्रदान किया जाए। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पूर्ण आंगनबाड़ी कार्यकत्री का दर्जा दिया जाए। आंगनबाड़ी सहायिकाओं को
तीन हजार की जगह पंद्रह हजार रूपए मानदेय दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के कार्य करने का समय आठ घंटे करके शासनादेश जारी किया जाए। ग्रेज्युटी को लागू किया जाए। सेवानिवृत्त बहनों को अन्य राज्यों की भांति दो लाख रूपए दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उच्च कोटि का इन्ड्राइड मोबाइल दिया जाए व रिचार्ज की व्यवस्था भी की जाए, पीएलआई न देकर मानदेय के साथ पीएलआई मानदेय के साथ दिया जाए, हाट कुक्ड का पैसा मात्र समिति आंगनबाड़ी के खाते में दिया जाए। उन्होने बताया कि एक अक्टूबर को रैली निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर अर्चना वर्मा, शहनाज, ममता, रेखा, सुनीता, संगीता, सावित्री साहू, रेशमा, साधना, सुनीता, रेखा, सुनीता, संगीता, अनीता, रोशनी, रश्मि, राधा भी मौजूद रहीं।