फतेहपुर संवाददाता।
फतेहपुर जनपद के मलवां ब्लॉक के अभयपुर के दरियापुर कटरी के दंगल में 40 कुश्तियों में पहलवानों ने दांवपेंच दिखाएं। मंगलवार नया खेड़ा, मल्लू खेड़ा, दरियापुर कटरी के वाशिंदों ने दंगल का आयोजन नवयुवक मंडल कमेटी के तत्वाधान में किया है। दोपहर 2बजे से प्रारंभ हुआ दंगल 6बजे समाप्त हुआ। लगातार 37 वें वर्ष दंगल आयोजित हुआ है। हलांकि बाढ़ की विभीषिका से कटरी के वाशिंदे बदहाल हो गए हैं। इस वजह से उत्साह में कुछ कमी थी। लेकिन व्यवस्थाएं कर चौबंद थी। सुरक्षा में थाना पुलिस मौजूद थी। दंगल में सर्वश्रेष्ठ कुश्तियां में जुनैद जिगनी फतेहपुर तथा सोनू मूसानगर के मध्य कुश्ती हुई। जिसमें जुनैद जिगनी ने जीत हासिल की। फूल सिंह बरेठर तथा दलवीर पुखरायां के मध्य कुश्ती हुई। जिसमें फूल सिंह बरेठर में जीत हासिल की। दोनों कुश्तियों को पूर्व प्रधान अभयपुर संजय सिंह गौतम तथा रामचंद्र पटेल औंग ने हाथ मिलवा कर कुश्ती कराया। हनुमान निषाद, परशुराम निषाद, रामदास निषाद, सुनील निषाद, रणधीर सिंह गौतम अन्य तीनों गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे। दंगल में झूले खिलौने की दुकान, मिठाई, चाट, बताशा, फास्ट फूड की दुकान लगी थी।