आपकी खबरें न्यूज़
फतेहपुर संवाददाता।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के कोरवा गांव के समीप रोड किनारे बाइक पर खड़ा होकर किसी से बातें कर रहा था। रोड से निकले दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोरवा गांव निवासी राजा राम का 47 वर्षीय पुत्र राज कुमार गांव के समीप रोड किनारे बाइक पर सवार खड़ा किसी से बातें कर रहा था। तभी रोड से निकले दूसरे बाइक सवार ने उसको जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे राज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए बिन्दकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी ए एल एस एंबुलेंस के ईएमटी दिलीप कुमार और पायलट पुष्पेंद्र पाल के साथ उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी सरकारी एंबुलेंस से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।