आपकी खबरें न्यूज
असोथर फतेहपुर।
असोथर थाना क्षेत्र के खैरहा गांव में चोरों ने शादी वाले घर को निशाना बनाया था घर के पीछे से नकब लगाकर 80 हजार रुपए की नगदी सहित जेवरात चुरा कर भाग रहे थे आहट पाकर गृह स्वामी ने शोर मचाया तो मुहल्ले वालों ने एक चोर को रंगे हाथ घेर कर पकड़ लिया जबकि दूसरा चोर नकदी और जेवरात लेकर भाग जाने में सफल रहा पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपने के बाद दूसरे चोर की तलाश में पुलिस की छापामारी जारी रही इसी क्रम में 23 अक्टूबर को दोपहर में मुखबिर की सूचना पर कुशुंभी चौराहे से दूसरे नामजद चोर राजू को चोरी के सामान व नगदी समेत गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर को खैरहा गांव निवासी रामविशाल पासवान का परिवार घर के सामने बरामदे मे सो रहा था घर के पीछे भूसा वाले कमरे की दीवाल में चोरों ने नकब काटकर भूसा को बाहर निकालते हुए दूसरे कमरे में पहुंच गए और संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी और चांदी सोने के जेवरात निकाल लिए तभी गृह स्वामी रामविशाल कि नींद खुल गयी उसने जंगले से झांक कर देखा तो पीछे नकब से रोशनी दिखाई पड़ी तो शोर मचाने लगा और घर के पीछे दौड़कर पहुंच गया एक चोर सामान लेकर भाग गया दूसरा युवक घर के अंदर ही फंस गया एकत्र मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंपकर दो नामजद चोरों की लिखित
सूचना दिया था। गृहस्वामी रामविशाल ने बताया कि बिटिया की शादी की तैयारी चल रही थी जेवर और नगदी की व्यवस्था करके रखा था जिसे चुरा ले गए अभी तक चोरी हुआ सामान बरामद नहीं हुआ था। 22 दिन बाद हल्का इंचार्ज राजेंद्र यादव ने बताया कि चोरी का खुलासा आज 23 अक्टूबर को हो गया है जिसके क्रम में चोरों को मुखबिर की सूचना पर गोपाल पुर चौराहा कुशुंभी से भोर पर गिरफ्तार किया गया है वहीं चोरों के पास से एक थाल पीतल का, एक कीपैड मोबाइल, एक लाल रंग का बैग जिसमें घरेलू कपड़े व एक सब्बल समेत दोनों चोरों के पास से क्रमशः 8 हजार 70 रूपए, 7100 रूपए बरामद हुए है जिसमें बाद दोनों चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेजा गया।