आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से होगा पेंशन का भुगतान-जिलाधिकारी

आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर संवाददाता।

जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग की संचालित दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय त्रैमासिक किश्त का प्रेषण अकाउंट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से किया जाना है।
उन्होने बताया कि आधार बेस्ड पेमेंट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में एनपीसीआई मैपर की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान मात्र एनपीसीआई मैपर आधार में ही किया जा सकता है। उक्त के क्रम में विभाग की संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को अकाउंट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से ही द्वितीय त्रैमासिक किश्त का भुगतान किया जाना संभव है। ऐसे दिव्यांग जन जो उक्त पेंशन को प्राप्त कर रहे हैं। वे लाभार्थी अपने संबंधित बैंकों में आधार कार्ड ले जाकर अपने खातों में एनपीसीआई मैपर प्रक्रिया को पूर्ण करा लें, जिससे निदेशालय स्तर से द्वितीय त्रैमासिक किश्त का भुगतान किया जा सके। अगर लाभार्थियों ने संबंधित बैंकों में जाकर खातों में एनपीसीआई मैपर नहीं कराया तो दिव्यांग पेंशन की धनराशि निदेशालय स्तर से प्रेषित नहीं की जा सकेगी। यदि किसी भी दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी को एनपीसीआई प्रक्रिया कराने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो कार्यालय जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी के मोबाईल नंबर 8189038778 पर अथवा कार्यालय जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नंबर 23 विकास भवन में सम्पर्क कर सकते हैं।