आपकी खबरें न्यूज
अयोध्या संवाद सूत्र।
साधु सन्यासी का नाम जब कानों में पढ़ते हैं तो सभी का हृदय श्रद्धापूर्वक झुक जाता है, लेकिन कुछ लोग साधु संत का चोला ओढ़कर सनातन धर्म को बदनाम करने में लगे हुए हैं और ऐसे पाखंडियों की पोल कभी ना कभी खुल ही जाती है। ताजा मामले में रामनगरी अयोध्या के दो साधुओं की पोल खुल गई है।
बता दें की मोटरसाइकिल पर तीन साधु जा रहे थे जिन पर दो नई उम्र के और एक बुजुर्ग साधु थे और उन्होंने राह चलती एक यूवती के साथ अश्लील हरकत व कमेंट कर दी जिसे वहां से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने सुन लिया उसके बाद जमकर सड़क पर हंगामा होने लगा पहले तो राहगीरों ने उन साधु रूपी शैतानों के साथ मारपीट की फिर साधु रूपी शैतानों ने राहगीरों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी, वही जब साधु रूपी शैतानों ने देखा कि मौके पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। उन्होंने वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी और मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गए, लेकिन इस सब हंगामे की वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दी।