पटाखा दुकान की जगह से लेकर पुलिस की अनुमति तक मे दलाल

आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर संवाददाता।

दीपावली के त्यौहार में इस बार भी सत्ता के दलालों की दुकाने चटक गई है। कोतवाली पुलिस से अनुमति के नाम पर हिंदू संगठनों के कई दिग्गज नेता सेटिंग किए हुए हैं। कोतवाली पुलिस से लेकर फायर ब्रिगेड की भी मजाल नहीं है कि बिना इन सत्ताधारी नेताओं के मर्जी के बिना एक भी अनुमति जारी कर दे। इसके लिए बकायादे पटाखा दुकानदारो से दुकान लगवाने के नाम पर तीन हजार वसूल किया जा रहे हैं इसमें बाकायदा उसमें उनको पुलिस से अनुमति दिलाई जा रही है जिस स्थान पर पटाखा की दुकान लगवाएं जाने की बात कही गई है। वहां पर जगह के अलॉटमेंट के नाम पर 5000 से लेकर 8000 तक की वसूली की जा रही है यह पूरा पूरा खेल हिंदू संगठन के एक बड़े नेता के द्वारा संगठित तरीके से किया जा रहा है जिससे एक ओर जहां भाजपा किरकरी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ सामाजिक मैसेज भी गलत जा रहा है लेकिन इस सबके बावजूद भी इन हिंदू संगठन के दिग्गज नेताओं के घरों में इस समय पटाखा के छोटे बड़े व्यापारी अपनी सिफारिश करवाने के लिए तेजी किस लगे हुए हैं। पटाखा के व्यापारी ज्यादातर मुस्लिम समाज से हैं इससे उनकी वसूली का भी एक और भी बड़ा जरिया सामने आ गया है कोतवाली पुलिस भी पूरी तरीके से लाचार बनी हुई है। जिले के आला अफसर भी इस पूरे मामले में अब तक खुद को अपने आप को लाचार ही महसूस कर पाए फिलहाल इन हिंदू संगठनों के बीच कई नेता ऐसे हैं जो मालामाल हो रहे हैं।