आपकी खबरें न्यूज
कौशाम्बी संवाद सूत्र।
पिपरी थाना क्षेत्र के सेवढा गांव में अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाना दलित सोनू दिवाकर पुत्र लालचंद दिवाकर को महंगा पड़ गया। शनिवार की शाम को दलित की दुकान में चौकी इंचार्ज लोधौर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने गए थे, लेकिन दुकानदार फुटेज नहीं दिखा सका उसे पासवर्ड नहीं पता था उसका भाई मौके पर नहीं था जिस पर चौकी इंचार्ज लोधौर अतुल रंजन तिवारी ने दलित दुकानदार को घसीटते हुए रास्ते भर मारते पीटते पुलिस चौकी लेकर गए रास्ते में उसको जमकर मारा पीटा आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने दलित दुकानदार के जेब से 20 हजार रुपए नगद छीन लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार पुलिस चौकी पहुंच गया और धरना प्रदर्शन किया जिस पर 2 घंटे बाद दलित को पुलिस चौकी से छोड़ दिया गया है लेकिन रुपया वापस नहीं किया गया है मामले की शिकायत रविवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से की है जिस पर एसपी ने थानेदार से कहा कि आप स्वयं जांच कर आख्या दे।