आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर संवाददाता।
त्यौहारों के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था का दावा करने वाली पुलिस की तैयारियों की पोल फतेहपुर के सदर सर्किल की एक पुलिस चौकी ने खोल दी है। शहर की आबूनगर पुलिस चौकी की हालत इतनी खराब है कि रात के समय यह भूत बंगला जैसी नजर आती है। त्यौहारों के समय जब सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए, तब चौकी में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आबूनगर पुलिस चौकी रात के अंधेरे में सुनसान और निर्जन दिखाई दे रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद से स्थानीय लोग प्रशासन से चौकियों की स्थिति सुधारने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि त्यौहारों के दौरान पुलिस चौकी में मौजूदगी न होना सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है। फतेहपुर की सदर कोतवाली की इस चौकी में सुरक्षा को लेकर बढ़ती लापरवाही से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि त्यौहारों के दौरान पुलिस की चौकियों में पर्याप्त स्टाफ मौजूद होना चाहिए ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके और किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।