फतेहपुर हत्याकांड-पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए विधानसभा में उठाएंगे आवाज-जय किशन साहू

आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर संवाददाता।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक जय किशन साहू ने पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही और पत्रकार सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग करते हुए कहां की आगामी विधानसभा के सत्र में हुए इस मामले को सदन में उठाएंगे।
दूरभाष के जरिए साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। उससे स्पष्ट है कि पत्रकारों की लेखनी पर अंकुश लगाने और डराने धमकाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने सवाल पर कहा कि पत्रकार ही एक ऐसा दर्पण है जो बहुत दूर तक एक दूसरे के चेहरे को प्रदर्शित करता है।
गाजीपुर विधायक जय किशन साहू ने स्पष्ट रूप से कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, उससे पूरा जनमानस कराह उठा है। विधायक ने कहा कि वह पत्रकारों की सुरक्षा से संबंधित कानून बनाने और उनकी रक्षा करने से संबंधित मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।