आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर संवाददाता।
थरियांव थाना क्षेत्र के हंसवा पेट्रोल पंप के पास एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवक और एक 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायल युवक लगभग एक घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी ने मदद करने की बजाय संवेदनहीनता दिखाई।
घटना के दौरान एक राहगीर ने घायल युवक की स्थिति देखकर पुलिस से मदद करने की अपील की, परंतु सिपाही ने मदद करने की बजाय उस राहगीर का मोबाइल छीन लिया और कोई सहायता नहीं की। इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बार-बार सूचना दी, जिसके एक घंटे बाद हसवा चौकी के सिपाही मौके पर पहुंचे।
एक घंटे की देरी के बाद एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण एक युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस की इस अमानवीय लापरवाही और असंवेदनशीलता के कारण एक जिंदगी छिन गई, जिससे क्षेत्र में लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है।
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और लोगों में गहरी नाराजगी है। स्थानीय नागरिकों ने इस मामले की जांच और लापरवाह पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है।