दिलीप सैनी हत्याकांड में पत्रकारों ने काली पट्टी बांध गिरफ्तारी की‌ मांग की

आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर नि.सं.।

फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह तथा जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदोरिया के नेतृत्व में पत्रकारों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर पत्रकार दिलीप सैनी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग किया और शांति मार्च निकाला। इस दौरान पत्रकार पथरकटा चौराहा होते हुए पटेल नगर पहुंचे। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद किया तो वही महात्मा गांधी सभागार में बड़ी संख्या में पत्रकार जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक के साथ बैठे। इस दौरान फतेहपुर प्रेस क्लब के महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन को पढ़कर सुनाया। जिसमें पत्रकार दिलीप सैनी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई तो परिजनों को मुआवजा दिए जाने के साथ ही एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की भी मांग की गई। वही जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदोरिया ने कहा कि जब पत्रकारों का धरना प्रदर्शन चल रहा था तो पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं था लिहाजा ऐसे दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा सारे बिंदुओं को संज्ञान में लिया गया है सबसे पहले मृतक दिलीप सैनी के परिजनों को मदद दिलाये जाने के प्रयास किया जा रहे हैं तो वही दोषी लोगों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की बात कही। इस अवसर पर गोविंद दुबे, दिलीप सिंह, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल, महेश सिंह, प्रेमलाल साहू,हरीश शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, अवनीश सिंह, विनोद मिश्रा, संजय श्रीवास्तव,अजय सिंह, संदीप केसरवानी, जतिन द्विवेदी, मोहम्मद शाहिद, शमशाद खान, नफीस जाफरी,राजेश भदौरिया, महताब, सिराज खान, शिबू, अतुल मौर्य, रमेश सिंह, धीरेंद्र श्रीवास्तव, अरुण कुमार, रामचंद्र सैनी, धीरेंद्र सिंह राणा,अमित श्रीवास्तव, निर्मल यादव सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।