आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर संवाददाता।
फतेहपुर जनपद के भिटौरा विकासखंड अंतर्गत बांदा-टाडा मार्ग से केशवपुर व मदनपुर गांव को जाने वाला मार्ग जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है जो समय के साथ धीरे-धीरे काफी जर्जरता की ओर बढ़ रहा है। इस मार्ग के मरम्मती करण को लेकर केशवपुर गांव के लोग काफी दिनों से मांग कर रहे थे, जिसके चलते मार्ग पर बने जगह-जगह गड्ढों की पुराई एवं मरम्मती करण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराने का प्रस्ताव पास किया गया और उसके लिए बकायदे टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण की गई। मार्ग के मरम्मती करण के नाम पर संबंधित ठेकेदार द्वारा इतना घिनौना एवं भद्दा मजाक किया गया है जिसे देखने के बाद हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात आ जाएगी “सब गोलमाल है भाई सब गोलमाल है”।
बांदा सागर मार्ग से केशवपुर-मदनपुर गांव को जोड़ने वाला यह करीब 2 किलोमीटर का संपर्क मार्ग मरम्मती करण के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार को स्वयं उजागर कर रहा है, जिसकी शिकायत लेकर केशवपुर के ग्राम वासी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार पहुंचे हैं और मार्ग मरम्मती करण के नाम पर किये गये सरकारी धन के बंदर बाट के खेल में शामिल संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है। मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजने वालों में ऋषिकेश शुक्ला, भाजपा सेक्टर प्रमुख अभिमन्यु मिश्र, आशु, पूर्व प्रधान राकेश पटेल, अवधेश पटेल, राजेश मिश्रा, राम रतन, महेंद्र कुमार, जितेंद्र पांडे, शैलेंद्र, शिवराम प्रसाद, रामकृपाल, रामू अवस्थी, उदित नारायण, रामचंद्र, जितेंद्र कुमार, सुरेश, शिव प्रताप, रंजीत कुमार, शुभम कुमार, धर्मेंद्र कुमार मौर्य, बुद्धन, अमरपाल, राम बहादुर, संजय कुमार, शेषनारायण, कुलदीप, रूद्रप्रकाश, नरपत आदि ग्रामीण शामिल रहे।