दो ट्रेलरों की अपने सामने की भिड़ंत में ड्राइवर व कंडक्टर जिंदा चले

आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 232 असनी गंगा ब्रिज एस.ए.बी. पब्लिक स्कूल के पास रात्रि लगभग 12:00 बजे दो ट्रेलरों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों ट्रेलरों में आग लग गई, जिसमें एक ट्रेलर के खलासी व ड्राइवर दोनों ही जिंदा जल गए। तो वहीं दूसरे ट्रेलर के क्लीनर व ड्राइवर ने कुद कर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस व फायर दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर विच्छेदन गृह भेज दिया। दूसरे ट्रेलर के घायल ड्राइवर और क्लीनर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, हादसे के बाद लगभग 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जो हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सातमील तिराहे तक जाम लग रहा और दूसरी ओर रायबरेली जनपद के दोसड़का तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन बुलाकर दोनों ट्रेलरों को रोड से बाहर कराया तथा आवागमन 4 घंटे बाद सुचारू रूप से चालू हुआ। बताया जा रहा है कि मृतकों में विनय कुमार शुक्ला (36) व रामराज यादव (28) अमेठी जनपद के खरावां थाना शिवरतनगंज के रहने वाले हैं।
थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि दो ट्रेलरों की आमने-सामने की टक्कर हुई है जिसमें दोनों ट्रेलरों में आग लग गई थी पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया था और देखा गया कि दो लोगों की जलकर मौत हुई है और दूसरे ट्रेलर के ड्राइवर व कंडक्टर कूद कर अपनी जान बचा ली है जाम लगभग 4 घंटे लग रहा। जाम खुलवा दिया गया आवा गांव सुचारू रुप से चालू हो गया है।