बेशकीमती शीशम,आम,महुआ पर चल रहे इलेक्ट्रॉनिक आरा,प्रशासन बेखबर

आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।

शासन द्वारा वनों की सुरक्षा व देखभाल के लिए करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाए जा रहे है और वनों के संरक्षण हेतु शासन द्वारा भले ही कई योजनाओं के साथ अभियान चलाए जा रहे हो। वन परिक्षेत्र अंर्तगत आने वाले जंगलो में वन माफिया विभाग से मिलीभगत कर सक्रिय भूमिका निभा रहे है और बेधडक होकर जंगलों की सफाई कर रहें है और विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ है। मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मदारीकापुरवा, असनी, सरैला, लालीपुर, कल्यानीपुर, नरही के जंगलों का हैं जो असनी चौकी क्षेत्र में आता है। जंगल की जमीन में लगे हरे-भरे पेड़ों को काटकर खेती योग्य बना दिया। जहां वन विभाग का अमला वनों की सुरक्षा के प्रति गंभीर दिखाई नहीं देता और संबंधित अधिकारी भी हो रही जंगलों की अवैध कटाई रोकने में सक्षम नहीं दिखाई देते।
सरेआम जंगलों से हो रही बेशकीमती लकड़ी की कटाई
एक तरफ वन विभाग जंगलों और हरे-भरे पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए लगातार सक्रिय रहने की बात करता है। वहीं थाना क्षेत्र के कुछ जगह हरे-भरे शीशम, आम, महुआ के पेड़ों पर सरेआम इलेक्ट्रॉनिक आरा चलाकर उनका सफाया किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी वन विभाग सुरक्षा की बात करता है। जंगल के अंदर कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर काफी गहरे पेड़ लगे हुये है और वहीं पर माफियाओं द्वारा इलेक्ट्रॉनिक आरा से जंगलों का सफाया कर रहे है। यह माफिया इस समय वन विभाग और पुलिस प्रशासन की सेटिंग गेटिंग कर
लकड़ी काटकर उन्हें वाहन से लेकर निकल जाते हैं।