आपकी खबरें न्यूज
कौशाम्बी, संवाद सूत्र।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव में शुक्रवार की सुबह खून खराबा में शुकरु लाल के पूरे परिवार के लोग खून से लहूलुहान हो गए हैं अचानक लाठियो से हमला किए जाने के बाद शुकरु लाल परिवार बचाव के लिए चीखने चिल्लाने लगा लेकिन पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियो से पीटा गया है हमले में शुकरु के परिवार के कई लोग गंभीर घायल हैं दबंग के हमले के बीच मौके पर तमाम लोगों की भीड़ तो लग गई लेकिन बीच बचाव करने का साहस पूरे गांव में कोई नहीं कर सका जिससे दबंग के आतंक का अंदाजा लगाया जा सकता है मामले की सूचना मिलने के एक घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है खबर लिखे जाने तक मामले में एक भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हुई है और प्राण घातक हमले के मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध खबर लिखे जाने तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक सिकंदरपुर बजहा गांव में अशर्फी लाल शुक्रवार की सुबह दीवाल का निर्माण कर रहा था जिसका विरोध सुकरू लाल ने किया कि यहां पर पूर्व से हमारी नींव भरी हुई है हमारी दीवाल की नींव छोड़कर दीवाल का निर्माण करो दीवाल निर्माण का विरोध अशर्फी लाल के परिवार को ठीक नहीं लगा और अशर्फी लाल के परिवार की महिला पुरुष सहित एक दर्जन लोग लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर शुकरु लाल के परिवार पर हमला कर दिया पूरे परिवार को दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से पीटा गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस हमले में शुकरु लाल वा उसके बेटा राजेश राकेश वा पंकज बहू पुष्पा देवी तथा सुकरू लाल की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मौके पर कोहराम मच गया चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे भीड़ बढ़ती देखकर हमलावर ललकारते हुए मौके से भाग गए हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है सूचना पुलिस को दी गई है इसी थाना क्षेत्र में बीते महीने इसी तरह से एक परिवार पर देर रात हमला किया गया था लेकिन उस मामले में भी थाना पुलिस की निष्पक्ष कार्रवाई न होने से आरोपियों को दंड नहीं मिल सका था।
हमले में दूसरे पक्ष के भी तीन घायल
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव में शुक्रवार की सुबह सुकरू लाल के परिवार पर हमला करने वाले अशर्फीलाल के परिवार के भी तीन लोग घायल हो गए हैं अब हमलावरों को कैसे चोट लगी है बचाव में शुकरु लाल के लोगों ने इनको पीटा है या फिर इन्ही की लाठियों से इन्हीं के लोग घायल हो गए हैं या फिर क्रास केस करने के चक्कर में अशर्फीलाल के परिवार द्वारा ड्रामेबाजी की जा रही है यह पुलिस की जांच का विषय है।