अंधेरे में किया जा रहा भू खनन,सड़कों पर रात भर दौड़ रहे बालू से लदे ट्रैक्टर

आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।

फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन रातों रात किया जा रहा है। खनन माफिया खेतों के पास धरती का सीना चीर कर रात भर बालू का खनन कर रहे हैं। इतना ही नहीं कस्बे की सड़कों पर रात भर बालू से लदे ट्रेक्टर फर्राटा भर रहे है।
तमाम सख्ती के बावजूद भी बालू के इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हालांकि पूर्व में कई बार बालू के अवैध खनन को लेकर कई बार खनन माफियाओं में वर्चस्व की लड़ाई भी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि इन खनन माफियाओं के ऊपर सत्ताधारी नेताओं का आशीर्वाद है। यही वजह है कि अधिकारी भी इन पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
दरअसल शुक्रवार को एक बालू के अवैध खनन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल हुआ वीडियो हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गांव जुगुलकापुरवा मजरे असनी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। आधा दर्जन ट्रैक्टर इस कारोबार में लगे हुए है। जो रात भर कस्बे की सड़कों पर फर्राटा भर रहे है।
हैरानी की बात यह है कि रात्रि में असनी चौकी पुलिस की गश्त के बाद भी इन खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद है। पुलिस भी खनन माफियाओं को टोकना भी गवारा नहीं समझती। उधर इस मामले में जब हमने जिला खनन अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन नही उठाया। फिलहाल अवैध बालू रेत के खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।