आपकी खबरें न्यूज
सुलतानपुर, संवाद सूत्र।
सदर विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड कुरेभार के अन्तर्गत जोगीवीर देवदासपुर सेमरा सम्पर्क मार्ग पर चल रहे रोड के नव निर्माण कार्य में ग्रामीणों की मानक विहीन होने की शिकायत पर सदर विधायक ने आकस्मिक निरीक्षण किया। कमी मिलने पर जेई व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई।
दरअसल जोगिवीर देवदासपुर संपर्क मार्ग पर सड़क के कार्य मे मिल रही ग्रामीणों के अनियमितता की शिकायत पर सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय ने मामले को संज्ञान में लिया और साथ ही शुक्रवार दोपहर को सड़क का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान चल रहे कार्यों के गुणवत्ता में कमी मिलने पर कार्य कर रहे ठेकेदार एवं जेई को कड़ी फटकार लगाई साथ हिदायत देते हुए मानक के अनुरूप कार्य किये जाने निर्देश दिया साथ ही साथ कार्य की गुणवत्ता कि जांच करवाने का भी निर्देश दिया।पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय ने कहा कि अगर जांच के दौरान कार्य में कोई भी दोषी पाया जाएगा तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाएगी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सोनू सिंह, विधायक पीआरओ गुड्डू उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय समेत ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा।