राजकीय कृषि बीज भंडार से रातों-रात 60 बोरी उर्वरक बीज गायब

आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर संवाददाता।

धाता विकास क्षेत्र के परिसर में बने राज्यकीय कृषि बीज भंडार का संगीन मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ किसान बोरी बोरी खाद और बीज के लिए लाइन लगा भटक रहे हैं। तो वही दूसरी तरफ सेटिंग गेटिंग का खेल करके रातों-रात लोडर वाहन के जरिए कर्मचारियों द्वारा 60 बोरी उर्वरक गायब करने के आरोप है । किसान यूनियन टिकैत संघ मामले को लेकर जिला अधिकारी व उप जिलाधिकारी से ज्ञापन दे जांच की मांग की है।
जानकारी अनुसार मामला बीते मंगलवार की रात का बताया जा रहा है आरोप है मंगलवार रात 9 से 10 बजे के करीब रातों-रात लोडर वाहन के जरिए 50 से 60 बोरी उर्वरक गायब कर दिए गए। स्थानीय किसानों ने घटना की जानकारी पर किसान यूनियन संघ के पदाधिकारियों को तत्काल संपर्क कर किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर अवगत कराया। जिस पर सुबह होते ही किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने समिति पहुंच घटना मामले की जानकारी ली। साथ ही भंडार पर मौजूद कर्मचारी छेदीलाल (संविदा चपरासी) बयान लिए साथ ही साक्ष्य के तौर पर रिकॉर्ड कर सुरक्षित रखा। मामले की गहनता से जानकारी जुटाने व बयान आधार पर किसानों को पता चला कि बीज भंडार में कार्यरत कर्मचारी विनोद कुमार गोदाम बाबू व राज नारायण सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, खंड विकास अधिकारी अजय कुमार के संरक्षण हस्तक्षेप से 60 बोरी गेहूं उर्वरक रातों-रात निकलवाए गए हैं।
इस बाबत उप जिला अधिकारी खागा अजय कुमार पांडे ने बताया कि मामला जानकारी में आया है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आते हैं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।