आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर संवाददाता।
शहर से गुजरते मौरम-गिट्टी ढोने वाले वाहनों की ओवरलोडिंग एक बहुत बड़ी समस्या है और शहर में ऐसे ओवरलोड वाहन सरेआम बिना किसी डर के बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इन पर अभी तक कोई नकेल नहीं कसी जा सकी है। सम्बन्धित विभाग व पुलिस की आंखों के सामने दौड़ते यह ओवरलोड वाहन जहा लोगों के लिए उनकी जान का खतरा बने हुए हैं तो वहीं सरकार के राजस्व का भारी नुकसान भी कर रहे हैं। लेकिन यह ओवरलोड फर्राटे भरते वाहन लोगों को तो नजर आते हैं लेकिन सबंधित विभाग के जिम्मदारों व थाने चौकियों की पुलिस को क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं? यह एक बड़ा सवाल है। जबकि ओवरलोडिंग के कारण शहर मे अक्सर कोई न कोई बड़ा हादसा होता रहा है, लेकिन इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और न ही इन हादसों से कोई सबक सीखा गया और न ही इन पर रोक लगाने के कोई उपाय किये गए। पुलिस, एआरटीओ व खनन विभाग द्वारा छुटपुट कार्रवाई को छोड़कर सड़को पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं की गई। यहीं कारण है कि यह ओवरलोड वाहन बिना किसी डर के सड़कों पर बेखौफ होकर आज भी दौड़ रहे हैं। बता दें कि एक तो फतेहपुर में फुटपाथ में अवैध तरीके से कब्जों व पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण ट्रैफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या है वहीं दूसरी तरफ से यह ओवरलोड वाहन जाम को और ज्यादा बढ़ा दे रहे हैं। क्योंकि ओवरलोडिंग के कारण वाहनों को धीमी गति से चलाना पड़ता है, और यदि तेज चलते है तो ये अनियंत्रित हो जाते हैं जिससे दुर्घटनायेँ होती है। दूसरे वाहनो को ओवरटेक करने में भी ओवरलोड वाहनों को समस्या आती है, जिससे ओवरलोड वाहन अनियंत्रित होकर कई बार पलट भी चुके हैं। जिससे उसके आसपास से गुजरने वाले लोग कई बार घायल तो कई बार लोग ऐसी दुघर्टनाओं का शिकार हो गए और उनकी दर्दनाक मौत भी हो चुकी है। ऐसी वीभत्स दुघर्टनाओं के बाद थोड़ा बहुत हो हल्ला जरूर होता है पर ओवर लोडिंग पर अभी तक नकेल नही कस पाई है। कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में ओवरलोड होकर दौड़ रहे इन ओवरलोड वाहनों की तरफ प्रशासन के जिम्मदारों को ध्यान देने की जरूरत है। जिससे सरकार को हो रही राजस्व की क्षति रुक सके और दुघर्टनाओं पर भी अंकुश लग सके।