आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।
वन विभाग के मनमानी रवैये से हुसैनगंज क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ लकड़ी माफियाओं ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भदसरी, मातीनपुर, सेनपुर, गढ़ी, फिरोजपुर गंगा कटरी के गांव पेड़ो को धराशायी कर दिए। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कर्मियों समेत इलाकाई पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई नहीं कर सका। माफिया डीसीएम में हरे पेड़ की लकड़ी को लादकर बड़े इत्मिनान से डलमऊ गंगा पुल से रायबरेली फरार हो गए।
सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर कड़े निर्देश जारी कर रखे है। एक तरफ पौध तो रोपित किए जा रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ इलाके में लकड़ी माफिया वन विभाग के कर्मियों और पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम हरे पेड़ काट रहे हैं। इसकी जानकारी गांव के लोगों ने मामले की शिकायत वन विभाग के कर्मियों को दी और पुलिस को सूचना दी। लकड़ी माफिया हरे पेड़ के कई खंड कर डीसीएम में लादकर चले गए, लेकिन कोई भी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा सका। ऐसे में गांव के लोग वन कर्मियों और पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे है। काफी अर्से से गंगा के तराई इलाके में लकड़ी माफिया सक्रिय है।
पेड़ काटने की सूचना नहीं मिली है। यदि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पेड़ काटे गए हैं तो जांच की जाएगी। पुष्टि होने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी।-अवधेश यादव,वन दरोगा